Shayari
- Gopendra Sharma
- Jun 21, 2020
- 5 min read
Updated: Jun 24, 2020
ईश्वर का फरमान सुनाने आया हूं। यहां से उठाकर यमलोक ले जाने ही तो मैं आया हूं अपने हिसाब से जिंदगी जी प्यारे यहां कोई किसी की पैरोकारी नहीं करता अश्क छलकता है इन आखों से तेरे बाद किसी और से दीदार नहीं किया जिंदगी मोहब्बत का छलावा है साहब इसके द्वारा हर कोई ठगा जाता है मेरी आखों का दर्द नहीं देखा तुमने केवल चेहरे पर हंसी नजर आती है साहब वो मुखौटा है जो मेरे दर्द को छुपाती है एक बार मेरे आशियाने में झांककर देखना तुम्हें पता चल जाएगा मैने कितने पापड़ बेले है अर्जमंद रहूंगा हमेशा तेरा एक गैर ने दिया सहारा तबाह ही हो गया था करीब करीब मैं था एक खालिश आवारा एक गुलबदन लड़की से इश्क़ होना लाजमी है इस उस मासूम लडके की क्या कमी है प्यार तो होना ही है अगर लड़की के बालों में छायी नमी है इश्क़ करना कोई बीमारी नहीं है हर दीवाना किनारी नहीं है अरे सुनो दुनिया वालों प्रेम - पथ कोई सफारी नहीं है जब तू सामने दिख जाती है मेरी तो आखें ही बंद हो जाती है मुंडेर पर खड़े होकर हमें रोजाना जलती है इश्क़ हो गया है इसमें मेरा क्या कसूर कमबख्त निगाहों की शरारतें मेरा तो शिष्ठ दस्तूर जल्दी बताइए मुझे जाना है मुझे जल्दी है ऐसा करो बाद में जवाब देना मुझे पूरी तसल्ली है जवानी में ऐसा ही होता है साहब दिल कहीं और दिमाग कहीं होता है साहब बड़े होने की बहुत बातें किया करते है लेकिन मन अभी भी बचपन के लिए तरसता है साहब चलो आज तुम्हें एक सच्चाई बताता हूं तुम्हारी आखों पर रखे पर्दे को हटाता हूं बहुत बाबू , सोना करते रहते हो ना चलो उसके नए boyfriendसे मिलाता हूं तेरी आवाज़ सुनने को आज भी तरसता हूं तेरी डांट खाने को आज भी मचलता हूं ओ सुन मेरी लाडो मैं तेरा boyfriend गाने पे आज भी थिरकता हूं सुनिए मोहतरमा जाति से हूं मैं शर्मा कभी किसी को गलत नजर से नहीं देखते यही है अपना धर्मा अच्छा लगता है जब तुम्हारा अहसास होता है अच्छा लगता है जब तुम्हारे हाथों में मेरा हाथ होता है अच्छा लगता है जब अपना कोई पास होता है और अच्छा लगता है जब वो कोई खास होता है तेरे एक फोन पे खड़ा हो जाता जब जब बुलाती थी मैं आता और तूने ये सिला दिया इससे अच्छा मैं मर जाता तेरा नंबर मेरे पास है पर तुझे फोन नहीं कर सकता मैं तेरा पता मेरे पास है पर तुझे मिलने नहीं आ सकता मैं मेरा दिल तो तू ले गई जानी अब तुझे भूल भी तो नहीं सकता मैं केवल परिंदों से बातें करता हूं इंसानों से भरोसा उठ गया है पीने के नाम पर जहर पीता हूं दिल तो मेरा पहले ही लुट गया है इस बालक की विनती को तू सुन भोलेनाथ रे तेरा सुमिरन करूं मैं रोज भोलेनाथ रे लाल बत्ती वाली दिला दे मेरे भोलेनाथ रे UPSC Fight करा दे बाबा भोलेनाथ रे विधानसभा में बैठे है मेरे यार व्यर्थ विचलित ना हो सरकार कच्छू ऐसे भी है जो पैरोल पे आरे हैं अतः बचके रहना ओ मेरे कलाकार आप जो इस तरह से मुस्कुराएंगे हम आपके दीवाने हो जाएंगे फिर रोजाना एक नई रेजिमेंट बिठाएंगे ट्विटर ट्रेंडलिस्ट में आकर बदनाम हो जाएंगे एक बार हमारे आशियाने में पधारिए तो सही जिस तरह से मैने किताबों की भक्ति की है उनके दर्शन - मात्र का सौभाग्य पाइए तो सही बेटा गोली चलावन की औकात ना है थारी घर पे बैठके लूडो खेलो और दरिया चरो क्योंकि तुम है छोटू और हम है बड़ो गहन तम सूचना के लिए आपको बताया जाता है की हम आपको छोड़कर जा रहे है कोई दूसरा ढूंढ़ लेना तू पगली मेरा पहला प्यार है इसलिए थोड़ा सा सम्मान दिया जाता है वरना छोरियों के तो मैं मुंह नहीं लगता और मेरे द्वारा उन्हें भगाया जाता है आपसे एक गुजारिश हम करते हैं ख्वावों में आओ बार बार तमन्ना करते हैं हमें छो़डके ना जाना कभी बस यही दुआ करते हैं आपका दिल लेकर हम कहां जाएंगे ! भरोसा रखिये ©लौटकर आपके पास ही आयेंगे!!! शायरी मेरी शान है शायरी मेरी पहचान है एक शायरी ही तो है जिसकी वजह से गोपेन्द्र शर्मा बदनाम है पिताजी और मैं दोनों दिल के मरीज है बस फर्क इतना है उनका दर्द गोलियों से शांत होता है और हमारा रम से आज आपको बता देते है एक अनजान पहलू घर में बच गई है मेरी शून्य वैल्यू मैं लेखक हूं , मैं शायर हूं मानता हूं मैं लेखक हूं , मैं शायर हूं लेकिन मृदुभाषिणी संगीत से उन्मुक्त प्यारे साथ साथ मैं पाठक भी हूं बचे जो प्राण उसमे तो उसे दुनिया के लिए छोड़ दूंगा छलिया प्रेम से रक्त रंजित उस नश्वर शरीर में रक्खा ही क्या है प्यारे इस दुनिया को जो वो अलविदा कह गई तो उसे मैं हमेशा यादों में संभालकर रखूंगा मुझे गुमान शक्ति पर नहीं , विश्वास पर है राम का भजन कर रहे दोनों अधर हैं ऊपर से शरीफ हैं,जेब में रखा पीतर है मेरी मोहब्बत हासिल करना कोई छोटी मोटी चीज नहीं है अरे तुझे कैसे अपना लूं जब तुझमें मेरी मां के लिए ही इज्जत नहीं है सुनिए जनाब - ए - आली आपके ऊपर घर में पड़ती है हमें रोज गाली कृपया रिक्त स्थान भर देना दिल हमारा रहता है खाली खाली हसीना कभी मेरे घर आ जाना साथ में लाना एक खूबसूरत सी साली आपकी कातिल निगाहें हमें मार ही डालेंगी किसी दिन हमारा सरेआम चालान कटवाएंगी मैं नहीं जानता तेरा दिल गोरा है या काला है गोपीकिशन बचकाना है इसे मुआफ करना तू खूबसूरत है ऐलिए हिय तेरे पे आला है एक अनजान प्राणी से यूं रिश्ता बनता चला गया वो मुझे छोड़ता रहा , मैं उसे पकड़ता रहा बात जोहते - जोहते उसकी मैं फुटपाथ पे ही सो गया और वो प्राणी किसी और के साथ पलंग साझा कर रहा मैं एक ऐसा राज हूं जिसे तुम भुला नहीं सके मुझे अफसोस रहेगा मैं एक ऐसा हीरा हूं जिसे तुम पा नहीं सके हमने क्या खता कर दी ' गोपी' रात - दिन पहनाती रहती हो हमें टोपी दुनिया की सारी चीजें छोड़ दूंगा बदले में मुझे तू चाहिए मैं काहिनाद पलट दूंगा बस तेरा साथ चाहिए हद हो गई है यार बस प्यार प्यार प्यार दुनिया में हर किसी पे बस प्यार का भूत सवार आपके आने तक हम इंतज़ार करेंगे समय कितना भी हो जाए परखकर देख लेना हम यहीं खड़े मिलेंगे तू हमें पागल समझाती है क्या जो छोड़ने की धमकी देती है अभी तो तेरा बहुत प्यार है बकाया मेरे सिवा सभी चीजें बकैती हैं क्यों किसी और के चक्कर में बर्बाद होती है यहां 24 कैरेट मिलेगा बाद में सभी पछताती हैं वो नहीं निकला अपना सगा इस दुनिया में प्यार की है बहुत भारी खपत यहां अपनी दाल तो गलनी नहीं इसमें जीतते हैं जो करते झपट झपट प्यार को मारो गोली ये ना ही सही मैं तो मां का लाडला हूं प्यारी इश्क़ मोहब्बत में अपना कहां वजूद घर पे मम्मी राह ताकती होगी दारी जो मुझे रोज आइसक्रीम दिलाती फालूद हमते तो तू वैसेऊ सेट ना होय का बतरावे जब काऊ और के संग गई सोए रिजर्वेशन है एक भीषण बीमारी भारतवर्ष को हो रही है इससे क्षति भारी जिंदगी ट्यूनिंग बैठावन खातिर ना जीरहे लाला जॉन जीरेय जो बाकी ह्वै , साला सादगीपूर्ण जीवन में कुछ नहीं रखा है । यहां पूछ मुझे हर किसी ने ठगा है।।
कर्मों का खेल है सयानी
मत बन इससे अनजानी
पता तुझे सब है
व्यर्थ ईजाद करती झूठी कहानी
Comments